eSHRAM Portal Registration CSC Login, Eligibility Criteria, E SHRAM Portal Online Apply Link complete details has available on this page. The Government of India rolled out a national database for unorganised workers for the overall welfare of crores of unorganised workers of the country. The Modi govt. has developed an e-SHRAM Portal, which will be seeded with their Aadhaar cards. Applicants can check Login Eligibility Criteria & Apply Application Form also.
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन में यूपी ने देश में टॉप कर दिया है। श्रमायुक्त डॉ. राजशेखर के मुताबिक गुरूवार देर शाम तक ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के मामले में यूपी नंबर वन पर पहुँच गया है। यूपी ने पश्चिमी बंगाल को पीछे छोड़ पहली रैंक पायी। यूपी के बाद पश्चिमी बंगाल के लोगों ने अन्य राज्यों की तुलना में खासी रूचि दिखाई है। यूपी में तो बंगाल मे असंगठित कामगारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
दिहाड़ी मजदूरी (Unorganized Sector workers) से लेकर हेयर ड्रेसर, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, मोटर मैकेनिक या फिर रिक्शा-ठेला चालकों जैसे मजदूरों और कामगारों के लिए यह बेहद काम की खबर है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Modi government) ने 26 अगस्त को असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए ई-श्रम पोर्टल (e-SHRAM Portal) लॉन्च कर दिया है। ऐसे में अगर आप यह कार्ड बनवाते हैं तो आपको सरकार की ओर से कई सुविधाएं दी जाएंगी।
ई-श्रम पोर्टल पर 1 करोड़ कामगारों का पंजीकरण
ई-श्रम पोर्टल पर 24 दिनों में ही असंगठित क्षेत्र के एक करोड़ से ज्यादा कामगारों ने पंजीकरण कराया है। श्रम मंत्रालय ने असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार करने के लिए इसे 26 अगस्त को लांच किया था। आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 के अनुसार, देश में 38 करोड़ असंगठित श्रमिक है।
eSHRAM Portal Registration CSC Login
The e-shram portal has been launched by Union Employment Minister Bhupendra Yadav. Through the E Shram portal Registration CSC Login, A national database of 38 crore unorganized sector workers will be prepared, which will be seeded from Aadhaar. Due to which the laborers, street vendors and domestic workers will be linked together. The name, address, educational qualification, type of skill, family related information etc. will be entered on portal. Along with connecting the workers together, many facilities will also be provided to them through this portal. A 12 digit e-card will be provided to registered workers which will be valid across the country. Through this card, the benefits of many schemes will also be provided to the workers.
ई-श्रम पोर्टल रजिस्ट्रेशन 2023 सीएससी लॉगिन
ई श्रम पोर्टल को सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के कामगारों का डेटाबेस तैयार करने के लक्ष्य से आरंभ किया गया है। इस पोर्टल का शुभारंभ 26 अगस्त 2021 को किया गया था। इस पोर्टल पर पंजीकरण करवाकर श्रमिक सरकार द्वारा प्रदान की जाने योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस पोर्टल को केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा लांच किया गया था। यदि आपने अब तक इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण नहीं करवाया है तो आप जल्द से जल्द इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा ले। यदि आपको पंजीकरण करते समय कोई भी समस्या आती है तो आप हेलडेक्स नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इस बात की जानकारी श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा ट्वीट के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई है। इस पोर्टल पर असंगठित क्षेत्र के श्रमिक खुद, सामान्य सेवा केंद्र या फिर राज्य सरकार के केंद्रीय कार्यालय के माध्यम से पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण के दौरान कोई भी समस्या आती है तो हेल्पडेस्क नंबर 14434 पर संपर्क किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन फॉर्म
@eshram.gov.in Shramik Card Portal Key Highlights
Portal Name | eSHRAM Portal |
Launched By | Indian Govt. |
Beneficiary | Country’s Labor |
Objective | To collect data of all workers |
Start Date | 26th Aug 2021 |
Official Site | https://eshram.gov.in/ |
1 करोड़ श्रमिकों ने करवाया ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण
सरकार द्वारा ई श्रम पोर्टल का शुभारंभ 26 Aug 2021 को किया गया था। इस पोर्टल पर अब तक 1 करोड़ असंगठित क्षेत्र के कामगारों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है। इस बात की जानकारी श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा प्रदान की गई है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय असंगठित क्षेत्र के कामगारों का पंजीकरण करवाने के लिए विभिन्न शिविरों का भी आयोजन कर रही है। ऐसे ही एक शिविर का आयोजन 9 सितंबर 2021 को नई दिल्ली के श्रम शक्ति भवन में किया गया।
- इस शिविर के माध्यम से विभिन्न मंत्रालयों में कार्यरत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का पंजीकरण किया गया। लगभग 80 श्रमिकों का पंजीकरण शिविर में किया गया।
- इस शिविर का उद्घाटन श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री एवं पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली द्वारा किया गया। उन्होंने सभी श्रमिकों से इस पोर्टल पर पंजीकरण करवाने का आग्रह किया।
ई-श्रम पोर्टल का उद्देश्य
E-Shram Portal का मुख्य उद्देश्य निर्माण श्रमिक, प्रवासी श्रमिक गिग और प्लेटफार्म श्रमिक, स्ट्रीट वेंडर, घरेलू श्रमिक, कृषि श्रमिक आदि सहित सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का केंद्रीकृत डेटाबेस का निर्माण करना है। ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का एकीकरण भी किया जाएगा। E Shram Portal के माध्यम से श्रमिकों को उनके कौशल के अनुसार रोजगार प्रदान करने में भी सहायता प्राप्त होगी। इसके अलावा यह पोर्टल भविष्य में कोविड-19 जैसे किसी भी राष्ट्रीयसंकट से निपटने के लिए व्यापक डाटाबेस भी प्रदान करेगा।
ई-श्रम पोर्टल के स्टेक होल्डर
- Ministry of labor and employment
- Ministry of electronics and information technology
- National Informatics Center
- State/UT Govt.
- Line Ministries/Department of Central Government
- Workers Facilitation Center and Field Operator
- Unorganized workers and their families
- UIDAI
- NPCI
- ESIC
- EPFO
- CSC – SPV
- Department of Post through Post Office
- Private sector partner
कौन कौन कर सकता है e SHRAM Portal के लिए आवेदन
- स्मॉल एंड मार्जिनल फार्मर
- एग्रीकल्चरल लेबरर्स
- शेयर क्रॉपर
- फिशरमैन
- लेबलिंग एंड पैकेजिंग
- बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन वर्कर
- लेदर वर्कर
- कारपेंटर
- मिडवाइफ
- घरेलू कामगार
- नाई
- सब्जी एवं फल विक्रेता
- अखबार विक्रेता
- रिक्शा चालक
- सीएससी केंद्र चालक
- मनरेगा कामगार
- आशा वर्कर आदि
Check Schemes under E-SHRAM Portal
E-SHRAM Portal collect different Govt Schemes as-
- सोशल सिक्योरिटी वेलफेयर स्कीम
- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
- नेशनल पेंशन स्कीम फॉर शॉपकीपर, ट्रेडर्स एंड सेल्फ एंप्लॉयड पर्सन
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
- अटल पेंशन योजना
- PDS
- प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण
- नेशनल सोशल असिस्टेंट प्रोग्राम
- आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
- हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम फॉर वीवर्स
- नेशनल सफाई करमचारी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन
Essential Documents for e-SHRAM Portal Online Form
- आधार नंबर
- आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर
- सेविंग बैंक अकाउंट नंबर
- आईएफएससी कोड
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु का प्रमाण
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
Online Process of e-SHRAM Portal Registration CSC Login
- First of all you have to go to the official website of E Shram Portal.
- Now the home page will open in front of you.
- On the home page, you have to click on the option of Register on E Shram.
- Now a new page will open in front of you.
- On this you will have to enter your Aadhaar link mobile number, captcha code, EPFO and ESIC member status.
- Now you have to click on the option of Send OTP.
- After this you have to enter the OTP received in the OTP box.
- Now you have to click on Register option.
- In this way you will be able to register on e Shram Portal.
सीएससी लोकेट करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको E Shram Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- इसके पश्चात आपको सीएससी लोकेटर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा।
- आपको इस पेज पर अपने राज्य एवं जिले का चयन करना होगा।
- सीएससी से संबंधित जानकारी आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।
किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप ई-श्रम पोर्टल हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके या फिर ईमेल लिखकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी कुछ इस प्रकार है।
- Helpline Number- 14434
- Email Id- es*********@go*.in
- Address- Ministry of Labour & Employment, Govt. of India, Jaisalmer House, Mansingh Road, New Delhi-110011, India
- Phone number: 011-23389928
I REGISTERED IN E SHARM BUT I CAN NOT DOWN LOAD MY CARD .PLEASE SEND MY CARD IN MY EMAIL