e Shram Card Download Online UAN e-Sharmik Card Status @ eshram.gov.in complete details has given on this page below. E Shram Portal is launched by the Indian Govt to gather complete information about unrecognized sector workers and workers across India. This is really a great portal for workers across Indian. If you want to know info about eShram Card Download Online Link Portal or UAN e-sharmik Card Status then you should check below. इस आर्टिकल में ई श्रम कार्ड को डाउनलोड, अपडेट करने के भरे तथा उसके स्टैटस कैसे चेक करे इसके बारे में सभी जानकारी दी गई है।
Latest Update:- ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन में देश में उत्तर प्रदेश टॉप पर
पश्चिमी बंगाल दूसरे, ओडिशा तीसरे, बिहार चौथे तो झारखंड पांचवे स्थान पर
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन में यूपी ने देश में टॉप कर दिया है। श्रमायुक्त डॉ. राजशेखर के मुताबिक गुरूवार देर शाम तक ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के मामले में यूपी नंबर वन पर पहुँच गया है। यूपी ने पश्चिमी बंगाल को पीछे छोड़ पहली रैंक पायी। यूपी के बाद पश्चिमी बंगाल के लोगों ने अन्य राज्यों की तुलना में खासी रूचि दिखाई है। यूपी में तो बंगाल मे असंगठित कामगारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
दिहाड़ी मजदूरी (Unorganized Sector workers) से लेकर हेयर ड्रेसर, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, मोटर मैकेनिक या फिर रिक्शा-ठेला चालकों जैसे मजदूरों और कामगारों के लिए यह बेहद काम की खबर है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Modi government) ने 26 अगस्त को असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए ई-श्रम पोर्टल (e-SHRAM Portal) लॉन्च कर दिया है। ऐसे में अगर आप यह कार्ड बनवाते हैं तो आपको सरकार की ओर से कई सुविधाएं दी जाएंगी।
e Shram Card Download Online
After registering the E Shram Card, if due to any reason you have not been able to download E Shram Card or have downloaded it, then there is no photo on it, then you will have to download e Shram Card Download Online again. We have provide UAN e-sharmik Card Status. E-Shram Portal has been started by the Central Government for people of working class. Under this, The data of laborers will be sent to central government and e-Shram Card will be provided to working class people. So such people who come in the labor category. They have to apply under it as soon as possible. The laborer will get a lot of benefits from this card. Under this, the data of complete laborers will be sent to central government and e-shram card will be provided to working class people.
e shram Card कैसे डाउनलोड करें – यहाँ देखें
ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन करने के बाद यदि किसी कारण के चलते आप ई श्रम कार्ड डाउनलोड नहीं कर पायें है, या फिर डाउनलोड किया भी है तो उसपर फोटो नहीं है तो पुनः आपको ई श्रम कार्ड डाउनलोड करना होगा। तो आप यहाँ निचे दी गयी महत्वपूर्ण सूचना को पढ़कर अपना ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। इसके आलावा आप UAN ई श्रमिक कार्ड स्टेटस भी चेक कर सकते है। इस कार्ड से मजदूरों को काफी लाभ मिलेगा। इसके तहत पूरे मजदूरों का डाटा केंद्र सरकार को भेजा जाएगा और ऐसे लोग जो लेबर कैटेगरी में आते हैं उनको ई-श्रम कार्ड मुहैया कराया जाएगा।
ई- श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन – ऑनलाइन फॉर्म भरें
@eshram.gov.in Card Status Check Details Here
Web Portal Name | E Shram Portal for NDUW |
Launched by | Government of India |
Category | Shram Card Download |
Beneficiaries | All the Unorganized Workers |
Objectives | National Database of Unorganized Workers |
Shram Card Download Mode | Online |
Check Status of UAN | Available |
Official Site | https://eshram.gov.in/ |
UAN e-Sharmik Card Status Check
All the Unorganized Workers are able to check UAN e-sharmik Card Status. We have below provide the complete process by which candidates can check & Download e-shram Card also. The Ministry of Labor and Employment will provide Unique Identification Number (UAN) card (UAN E Shramik Card) for those who have applied for the Eshram Portal. Applicants can also self-register on e-Shram portal using the mobile number linked with the Aadhar card. Candidates who want to apply for e-shram portal can apply from CSC Seva Kendra.
ई-श्रम पोर्टल पर अपडेट की जा सकती है फोटो?
ई-श्रम कार्ड को असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के आधार कार्ड के साथ जोड़ा जाता है। यानी की फोटो को ई-श्रम पोर्टल पर अपडेट करने के लिए, पंजीकरण के समय, आधार सेवाओं से ही खींचा जाता है, इसलिए फोटो अपडेट करने का प्रावधान उपलब्ध नहीं है। हालांकि, अगर कामगार की तस्वीर आधार में अपडेट की जाती है, तो वह ई-श्रम पोर्टल पर और साथ ही आधार प्रमाणीकरण के बाद भी दिखाई देगी।
बता दें, जो लोग पहले ही ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर चुके हैं, और फोटो अपडेट करने के कई सवाल उनके मन में बने हुए है, तो फिलहाल यही क्लियर है कि फोटो अपडेट करने का प्रावधान उपलब्ध नहीं है। वहीं जिन लोगों ने अब तक पंजीकरण नहीं किया है, उनके लिए यह जानकारी उपलब्ध है।
How to Download e shram Card Online (Step By Step)
Step 1. -First of all, You have to visit official website of the Ministry of Labor and Employment, Government of India, eshram.gov.in.
Step 2.- Now you have to click on REGISTER on e-Shram, as shown in the Image below.
Step 3- Next you have to enter your mobile number and verify it by verifying OTP. As in the Image below.
Step 4- Again you have to verify OTP by entering your Aadhar number.
Step 5- Now you will be login to e Shram Portal and your dashboard will open. Here you have to click on Download UAN Card.
Step 6- On clicking, your e-shram card will appear in front of you, to download which you have to click again on the button with Download UAN Card.
In this way, you can easily download E Shram Card online with the help of your mobile or laptop sitting at home and take a print out of it and use it wherever you want.
Frequently Asked Questions- Related FAQ e shram card
Que. ई श्रम कार्ड डाउनलोड में कितने रुपए लगते है?
Ans- आप यदि खुद E Shram Card Download करेंगे तब आपका एक रूपया भी नहीं लगेगा। लेकिन यदि आप किसी ऑनलाइन शॉप या ई-मित्र पर जायेंगे तो वो वहाँ पर आपको 50 रूपया तक देना पड़ेगा।
Que- E Shram Card Download करने के लिए कौन-2 से डाक्यूमेंट्स होना जरूरी है ?
Ans- ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड और आधार में जुड़ा मोबाइल नंबर के साथ-साथ इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
Que- ई श्रम कार्ड कहाँ से डाउनलोड कर सकते है ?
Ans- ई श्रम कार्ड डाउनलोड के लिए आप स्वयं भी ऑफिसियल साइट से डाउनलोड कर सकते है अथवा ई-मित्र पर जाकर भी डाउनलोड करवा सकते है।
Que- श्रमिक कार्ड की वैलिडिटी कितने सालों की है ?
Ans- ई श्रम कार्ड की वैलिडिटी आजीवन होती है।
Helpline Number- Ministry of Labour & Employment Govt. of India, Jaisalmer House Mansingh Road. New Delhi-110001 India
14434 / 1800 -1374 -150 (Monday to Saturday) (8:00 am to 8:00 pm)
Note:- यदि आपको ई-श्रम कार्ड डाउनलोड (e Shram Card Download Online UAN e-Sharmik Card Status) करने में किसी दिक्कत का सामना करना पद रहा है तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है।
Mera esharmik card uan no 787057149630 hai but kaise pata chalega ki ye Manya hai