RSMSSB Junior Instructor Recruitment 2022 राजस्थान जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती ऑनलाइन फॉर्म

RSMSSB Junior Instructor Recruitment 2022 राजस्थान जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती ऑनलाइन फॉर्म. राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कनिष्ठ अनुदेशक के 43 पदों पर भर्ती निकाली है। Rajasthan Kanisth Anudeshak Online Form 2022 के लिए प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होगी। जो कि 27 अप्रैल तक चलेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को rsmssb.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। बेराजगार युवा कई महीनों से इस भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने की मांग कर रहे थे। ऑनलाइन आवेदन के बाद उम्मीदवारों का सिलेक्शन written test के साथ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

Latest Update 29th July:- RSMSSB has been announced The RSMSSB Junior Instructor Written Exam Date 2022. The Junior Instructor Written Exam Conduct on 10th Sep 2022. Applicants can check Official Notification of Written Exam through below given link-

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान Junior Instructor की लिखित परीक्षा 10 सितम्बर 2022 को घोषित कर दी है। ऑफिसियल नोटिफिकेशन को देखने के लिए निचे ऑफिसियल साइट पर क्लिक करें।

Check RSSB Junior Instructor Written Exam Date official Notification PDF

RSMSSB Junior Instructor Recruitment 2022

Rajasthan Junior Instructor Bharti 2022 के Online Application Form 12 अप्रैल से 27 अप्रैल तक भरे जाएंगे। राजस्थान में कुल 43 पदों के लिए RSMSSB Junior Instructor Recruitment 2022 का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जूनियर इंस्ट्रक्टर का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी कर दिए गए है। Rajasthan kanisth Anudeshak Bharti Syllabus 2022 भी यहाँ पर अपडेट कर दिया है। यह भर्ती होने से राजस्थान के सामान्य प्रशासन विभाग को जल्द ही जूनियर इंस्ट्रक्टर मिल सकेंगे। Rajasthan Junior Instructor Bharti 2022 में शामिल होने वाले अभ्यर्थी यहाँ से ऑफिसियल सिलेबस, Age Limit, Qualifications आदि के बारे में जानकारी कर सकते है।

Rajasthan Junior Instructor Bharti 2022 Details Check

Rajasthan Staff Selection Commission (RSMSSB)
Junior Instructor Vacancy 2022
Important Dates
Junior Instructor Official Notification Release Date:- 6th April 2022
Starting Date of Online Form:- 12th April 2022
Closing Date of Online Form:- 27th April 2022
Exam Date:- 10th Sep 2022
Age Limit
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल होनी जरूरी है। वहीं आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा कहने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी।
Online Application Form
राजस्थान जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को आवेदन ई-मित्र कियोस्क या जनसुविधा केंद्र के माध्यम से करना होगा। जनरल कैटेगरी, क्रीमीलेयर कैटेगरी के ओबीसी और अति पिछड़ा वर्ग के लिए 450 रुपए फीस रखी गई है। नॉन क्रीमीलेयर केटेगरी के पिछड़ा, अति पिछड़ा और आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए 350 रुपए विशेष योग्यजन और एससी-एसटी के लिए 250 रुपए सालाना 2.50 लाख रुपए से कम आय वाले परिवार के कैंडिडेट्स के लिए भी 250 रुपए परीक्षा शुल्क रखा गया है।
Educational Qualification
जूनियर भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को किसी भौतिक शास्त्र रसायन शास्त्र और गणित विषयों में वैकल्पिक विषयों के साथ 10+2 होना अनिवार्य है। इसके साथ ही राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता रखने वाली संस्था से अभियांत्रिकी प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होने के साथ ही 2 साल का कार्य अनुभव होना जरूरी है।
Rajasthan Junior Instructor Pay Scale/ Salary
राजस्थान सरकार द्वारा लागू सातवें वेतनमान के अनुसार कनिष्ठ अनुदेशक को पे-मैट्रिक्स लेवल 10 के आधार पर सैलरी दी जायेगी। हालाँकि प्रोबेशन पीरियड के दौरान सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सैलरी दी जाएगी।
Junior Instructor Selection Process
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा कनिष्ठ अनुदेशक के 43 पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए सितम्बर महीने में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। वहीं लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी का इंटरव्यू के लिए सिलेक्शन होगा।
Check Important Links
Check Official SyllabusClick Here
Apply Online FormApply Here
Official NotificationClick Here
Official SiteClick Here

How to Apply RSMSSB Junior Instructor Recruitment 2022 Form

  • सबसे पहले अभ्यर्थी rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें। संबंधित भर्ती परीक्षा के सामने दिए गए एप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
  • sso.rajasthan.gov.in की वेबसाइट खुल जाएगी। यहां पर सबसे पहले उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसके लिए दाईं ओर ऊपर की तरफ दिए गए रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद दिशा-निर्देशों के अनुसार रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद SSO ID और Password प्राप्त होगा।
  • इसकी मदद से लॉगइन करें और आवेदन पत्र खोलें। अब इस आवेदन पत्र को पूरा भरें और दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ही मांगे गए प्रमाण पत्रों, हस्ताक्षर और पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ की स्कैन कॉपी तय प्रारूप और साइज में अपलोड करें।
  • अंत में ऑनलाइन सब्मिट आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें। भविष्य में जरूरत पड़ने पर इसे प्रस्तुत करना पड़ सकता है।

FAQ- Rajaasthan Kanisth Anudeshak Vacancy 2022

Que- Rajasthan Junior Instructo Bharti 2022 Notification कितने पदों के लिए जारी किया गया है ?

Ans- राजस्थान Junior Instructor भर्ती का नोटिफिकेशन 43 पदों के लिए जारी किया गया है।

Que- Junior Instructor 2022 के ऑनलाइन फॉर्म कब से कब तक भरे जाएंगे ?

Ans- राजस्थान हाउस कीपर ऑनलाइन फॉर्म 12 अप्रैल से 27 April तक भरे जाएंगे।

Que- What is the Online Fee Amount for Computer Instructor Vacancy?

Ans- We have above given Category wise Online Fee Submission details. Applicants can check it.

RSMSSB Kanisth Anudeshak Vacancy 2022

The Rajasthan Staff Selection Board announce Junior Instructor Vacancy Notification 2022 on official page. Rajasthan Junior Instructor Bharti 2022 is a better career forming opportunity for Degree holders. So you can get in touch for latest updates. If you have doubt regarding Kanisth Anudeshak online application form 2022 procedure then ask us via comment form given below.

Leave a Comment