reetbser2022.in Level 2 Admit Card 2022 Name Wise Without Registration Number Download, अब परीक्षा से 30 मिनट पूर्व केंद्राधीक्षक को पासवर्ड मिलेगा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 23 और 24 जुलाई को होने वाली REET Bharti Exam 2022 के लिए विशेष इंतजाम किये जा रहे है। इसके अंतर्गत रीट लेवल 2 में भाग ले रहे परीक्षार्थियों की परीक्षा 23 जुलाई को द्वितीय पारी में तथा 24 जुलाई को दोनों पारियों में आयोजित की जाएंगी। उम्मीदवार यहाँ से REET Level 2 Admit Card 2022 Name Wise भी डाउनलोड कर सकते है।
Latest Update 29th Sep:- The Rajasthan Board of Secondary Education has released REET Result 2022 for Level 1 & Level 2 also. The Normalization Process available for Level 2 only. All the Participators can check their Score Card through below given link–
रीट 2022: अभ्यर्थियों को परीक्षा शहर आवंटित
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित रीट 2022 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए शहर मुख्यालय आवंटित कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में बोर्ड ने गुरूवार देर रात को दिशा-निर्देश जारी किये है। बोर्ड की सचिव एवं रीट समन्वयक मेघना चौधरी ने बताया कि अभ्यर्थी रीट की वेबसाइट पर अपना आवेदन क्रमांक या पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि डालकर परीक्षा के लिए आवंटित जिला ज्ञात कर सकता है।
Advance Information For Allotment Of Exam Centre City
रीट अभ्यर्थी ध्यान दें; चेन, ईयर रिंग, अंगूठी और जूते- मौजे पहनकर न जाएँ।
रीट-22; प्रश्न पत्र कटा-फटा मिले तो बदलने के लिए 5 मिनट ही, मोटी सोल की चप्पल में आये तो नो एंट्री
रीट का प्रवेश पत्र जारी, परीक्षा से जुडी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
reetbser2022.in Level 2 Admit Card 2022
आरबीएसई राजस्थान बोर्ड ने रीट-2022 की तैयारी यूपीएससी की तर्ज पर की है। REET Level-1 तथा Level-2 के पेपर्स जिला मुख्यालयों पर बने स्ट्रांग रूम में एग्जाम से एक दिन पहले पहुंचेंगे और 24 घंटे हथियारबंद सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में रहेंगे। रीट परीक्षा के पेपरों की पैकिंग त्रि-स्तरीय होगी। स्टील के बड़े बॉक्स पर दो लॉक लगे होंगे। इनका पासवर्ड बोर्ड की ओर से परीक्षा से आधे घंटे पहले केंद्राधीक्षक को बताया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक से लेकर चपरासी तक सरकारी कार्मिक होंगे। REET-2022 में करीब 15 लाख 66 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। लेवल-2 के अभ्यर्थी यहाँ से REET Level 2 Admit Card 2022 Download कर सकते है। 2 दिन चलने वाली यह परीक्षा अजमेर सहित प्रदेश के 1376 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी। reetbser2022.in Level 2 Admit Card Name Wise जारी। बोर्ड सूत्रों का कहना है कि अभ्यर्थियों को अधिक दुरी पर परीक्षा केंद्र आवंटित नहीं किये जाएंगे।
REET Level 2 Admit Card 2022 Name Wise
राजस्थान पात्रता परीक्षा (REET-2022) की परीक्षा 23 और 24 जुलाई 2022 को आयोजित की जाएगी। इस पात्रता परीक्षा में, कुल 15,66,992 उम्मीदवार राजस्थान राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में भाग लेंगे। इस परीक्षा में उपस्थित होने के लिए, उम्मीदवार REET Admit Card 2022 Name Wise डाउनलोड कर सकते है। यहाँ पर हम REET Level 2 Hall Ticket Official Link अपडेट कर देंगे । इस लिंक के उपयोग के माध्यम से, अभ्यर्थी अपने reetbser2022.in Level 2 Admit Card Without Registration Number भी एक्सेस कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने रीट परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in के माध्यम से रीट प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। REET Exam Call Letter 2022 डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक अपडेट।
रीट ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के बनेंगे विशेष कार्ड
इस बार रीट परीक्षा ड्यूटी में केवल सरकारी कार्मिक ही लगाए जाएंगे। परीक्षा कार्यों में लगाए जाने वाले इन 15 हजार अधिकारी—कर्मचारियों के अलग से आइडी कॉर्ड बनाए जाएंगी। इन्हीं आइडी कार्ड से उनकी एंट्री होगी। परीक्षा संबंधी कार्यों में जीपीएस लगे वाहन काम में लिए जाएंगे। वहीं स्ट्रांग रूम से लेकर प्रश्न पत्र वितरण तक की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। परीक्षा के संचालन के संबंध में जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति की बैठक गुरुवार को कलक्ट्रेट में हुई। बैठक में जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि परीक्षा में नियुक्त किए जाने वाले अधिकारी व कर्मचारी 21 से 24 जुलाई तक बगैर अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे।
6 दिन आम यात्री को बसें मिलेंगी या नहीं, अभी तय नहीं, 21 से शुरू हो जाएगी रीट परीक्षार्थियों की निशुल्क यात्रा
प्रदेश में 23-24 जुलाई को रीट होगी। 21 जुलाई से 26 जुलाई तक 16 लाख अभ्यर्थियों को रोडवेज अपनी बसों में नि:शुल्क यात्रा करवाएगा।
इन छह दिनों में आम यात्रियों को रोडवेज की बसें मिलेंगी या नहीं, रोडवेज प्रशासन अभी तक यह तय ही नहीं कर पाया है। जबकि 22 से 25 जुलाई तक जयपुर में रोडवेज की बसें सिंधी कैम्प की बजाए चार अस्थाई बस स्टैंड से चलेंगी। संभवतया ये बसें केवल रीट परीक्षार्थियों के लिए ही उपलब्ध रहेंगी। दो माह पहले हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान रोडवेज ने सामान्य यात्रियों के लिए बसों का ऑनलाइन आरक्षण पहले से ही बंद कर दिया था। ऐसे में यात्रियों ने यात्रा के दूसरे साधन पहले ही खोज लिए थे। इस बार तो रोडवेज ने सामान्य यात्रियों के लिए न तो कोई इंतजाम किए और न ही किसी प्रकार के आदेश निकाले। बसों में रोजाना यात्रा करने वाले लोग पसोपेश में हैं कि इन छह दिनों में बसें मिलेंगी या नहीं। रोडवेज के अधिकारी भी अभी तक इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।
rajeduboard.rajasthan.gov.in REET Admit Card 2022 Kab Jaari Hoga Check
Department Name | Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE) |
Exam Name | Rajasthan Eligibility Examination for Teacher (REET-2022) |
Exam Type | Teacher Eligibility Test |
Papers | Level 1 (1st to 5th Class) & Level 2 (6th to 8th Class) |
REET 2022 Exam Dates | 23rd & 24th July 2022 |
REET Admit Card Release Date | 20th July 2022 |
Category | Admit Card |
Official Site | www.reetbser2022.in/ & www.rajeduboard.rajasthan.gov.in |
अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर होने के बाद ही खोले जाएंगे पेपर वाले लिफाफे
- स्टील के बॉक्स से लिफाफे निकालने के बाद हर कक्षा में भेजा जाएगा जो कि सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगे
- अभ्यर्थियों को सील पैक लिफाफा दिखाने और उनके हस्ताक्षर करवाने के बाद लिफाफा खोला जाएगा। एक लिफाफे में सिर्फ 12 पेपर होंगे। हर पेपर प्लास्टिक पैकिंग में होंगे।
- नकल रोकने के लिए 1376 परीक्षा केंद्रों में 30 हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेंगे। जिनकी मॉनिटरिंग सीधे रीट कार्यालय अजमेर और जिले के अभय कमांड से होगी
- कोर्डिनेटर, सिपाही और वीडियो ग्राफर होगा। पेपर अलग-अलग वाहनों से जाएंगे।
- परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करने वाले सभी वीक्षकों, कार्मिकों व अभ्यर्थियों की पुलिस द्वारा मेटल डिटेक्टर से जांच करेगी।
- सेंटर के 200 मीटर के दायरे में ई-मित्र, इंटरनेट व फोटोकॉपी दुकाने नहीं खुलेगी।
Total Candidates Appeared in REET 2022 Exam Level 1 & Level 2
राजस्थान में कुल अभ्यर्थी | 15,66,992 |
राजस्थान में लेवल 1 के अभ्यर्थी | 4,01,0006 |
राजस्थान में लेवल 2 के अभ्यर्थी | 12,94,186 |
राजस्थान में दोनों स्तर में शामिल | 1,28,200 |
राजस्थान में परीक्षा केंद्र | 1,376 |
जयपुर में कुल अभ्यर्थी | 3,50,718 |
जयपुर में लेवल 1 के अभ्यर्थी | 72,558 |
जयपुर में लेवल 2 के अभ्यर्थी | 2,78,160 |
जयपुर में परीक्षा केंद्र | 219 |
REET परीक्षा केंद्र पर क्या लेकर जाएं और क्या नहीं
- परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी केवल काला/नीला बॉल पेन लेकर जाएं।
- इसके अलावा मान्य पहचान पत्र लेकर जाएं।
- परीक्षार्थी परीक्षा में घड़ी, चेन, अंगूठी पहनकर आएगा तो परीक्षा केंद्र में जाने नहीं दिया जाएगा।
- परीक्षार्थी द्वारा अनुचित साधनों के प्रयोग, निर्देशों के उल्लंघन करने पर केन्द्राधीक्षक तथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
- परीक्षा केंद्र पर एसपी, एडीएम, एएसपी, एसडीएम जैसे बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे।
REET Level 2 Hall Ticket 2022 Without Registration Number Download
जिन अभ्यर्थियों ने रीट रजिस्ट्रेशन नंबर खो दिए है या वे अपने रजिस्ट्रेशन नंबर से रीट एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड नहीं कर पा रहे है। ऐसे अभ्यर्थी अब REET Admit Card 2022 Without Registration Number से भी डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए अभ्यर्थी को अपना नाम, माताजी का नाम और अपनी जन्म तिथि दर्ज करनी पड़ेगी। इसके लिए आपको REET Forget Registration Number लिंक पर क्लिक करना होगा।
हम बिना Registration Number के REET Exam Hall Ticket 2022 को डाउनलोड करने के लिए कुछ आसान टिप्स यहाँ बता रहे है, ताकि आप REET Registration Number खोने के बाद आसानी से अपना REET Exam Roll Number डाउनलोड कर सकें।
How to Download reetbser2022.in Admit Card Without Registration Number
- Firstly, open the REET Official Site given below.
- Then find the REET Level 2 Admit Card link.
- Open Level 2 Call Letter download window.
- A window will open to fill in Reg No and Password.
- Click on the Download REET Admit Card by Name link.
- Enter Your Name, Mother’s Name, DOB, etc.
- Check furnished data carefully and submit it.
- In a few seconds, your Hall Ticket will display there.
- Download and Print Admit Card for the exam purpose.
Check Important Links
Download REET 2022 Hall Ticket | Download Here |
Official Site | Link 1 Link 2 |
FAQ- REET Hall Ticket 2022 Name Wise
Ans- The BSER has announced REET Admit Card 2022 Level 2 on 20th July.
Ans- This time most of the examination centers have been kept at the district headquarters itself. Apart from this, examination centers of UPSE and RPSE have been selected in private institutions. The question papers used in REET-2022 for confidentiality and security will be deposited at the examination center only.
Ans- We have above Given simple steps to download REET Admit Card 2022 Without Registration Tips. So Use these simple Steps also.
Note:- If any candidate has query or suggestion regarding reetbser2022.in Level 2 Admit Card 2022 Name Wise Without Registration Number then they can comment us.