राजस्थान चिकित्सा विभाग में खुला भर्तियों का पिटारा ANM के 1155, Lab Technician के 1044 व Radiographer के 1015 पदों पर भर्ती

राजस्थान सरकार द्वारा गजट नोटिफिकेशन जारी होने के बाद मेडिकल लैब टेक्नीशियन, असिस्टेंट रेडियोग्राफर और एएनएम के पदों पर भर्ती का रास्ता अब साफ़ हो गया है। राजस्थान चिकित्सा विभाग में Medical Lab Technician के 1044, Assistant Radiographer के 1015 और ANM के 1155 पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड को ऑफिसियल अभ्यर्थना भेज दी है। इससे राजस्थान में अब Lab Technician और Radiographer के पदों पर पांचवी बार भर्ती होगी।

चिकित्सा विभाग की 5 भर्तियां निरस्त, नए सिरे से होगी प्रक्रिया

वर्तमान में किस भर्ती में कितने पद

लैब टेक्नीशियन 1044
असिस्टेंट रेडियोग्राफर 1015
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता 1155

कितने अभ्यर्थी है पंजीकृत

पैरामेडिकल काउंसिल में डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नीशियन के 7 हजार और डिप्लोमा इन रेडिएशन टेक्नोलॉजी कोर्स के लिए 3100 उम्मीदवार पंजीकृत है।

मेडिकल विभाग की देरी से हो रहा बच्चों का नुकसान

राजस्थान मेडिकल विभाग की लेटलतीफी का खामियाजा पैरामेडिकल का कोर्स कर चुके अभ्यर्थी अब भुगत रहे है। कोर्स के बाद सरकारी नौकरी के लिए दर-दर ठोकरें खाने को मजबूर है। अब राजस्थान सरकार हर जिले ने मेडिकल कॉलेज खोलने जा रही है, लेकिन कॉलेज से जुड़े अस्पतालों में ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन, ब्लड बैंक टेक्नीशियन, परफ्युजनिस्ट, कैथ लैब और डायलिसिस टेक्निशयन के सेवा नियम ही नहीं बने है।

  • ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के अनुसार, ब्लड बैंकों में टेक्नीशियन जरूरी है। केरल, महाराष्ट्र में ब्लड बैंक टेक्नीशियन का कैडर है।
  • पैरामेडिकल काउंसिल के गठन के 6 साल बाद भी ब्लड बैंक टेक्नीशियन के सेवा नियम नहीं बनें।
  • हर साल 200 सीटों पर प्रवेश होता है। सरकारी व राजमेस द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेज से जुड़े हर अस्पताल में ओटी हैं। किसी में भी ओटी टेक्नीशियन का पद है ही नहीं।

RSMSSB द्वारा 10 बड़ी भर्ती परीक्षाओं की तिथियाँ घोषित हुई – यहाँ देखें

पिछले 10 साल में निकली है 4 बार भर्तियां

YearRadiographerTechnician
201315931354
201610251394
20181157
202010581119

भर्तियों पर अधिकारियों की ‘कुंडली’, फाइलें एक से दूसरे दफ्तर ‘चकरघिन्नी’, चिकित्सा विभाग लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट सहित अन्य भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने में नाकाम

बारिश का दौर थमते ही मौसमी बीमारियों डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का प्रकोप बढ़ने की आशंका है। ऐसे में जब स्वास्थ्य कार्मिकों की सर्वाधिक जरूरत होगी, तब राज्य के अस्पतालों में पैरामेडिकल, लैब टेक्नीशियन और रेडियोग्राफर के आधे से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। चिकित्सा विभाग के अंतर्गत करीब 12 हजार भर्तियों कराने में सरकार का सिस्टम ही फेल हो गया है। लैब टैक्नीशियन, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर, नर्सेज और डॉक्टर्स की भर्तियों की फाइलें विभिन्न भर्ती एजेंसियों के पास चक्कर लगाकर विभाग के पास लौट रही हैं।

नर्स ग्रेड सैकेंड (1250 पद) : प्रस्ताव राजस्थान लोक सेवा आयोग को भेजा गया, अभी एमएनआइटी के पास है, लेकिन प्रक्रिया शुरू नहीं

फार्मासिस्ट (1736 पद) : वर्ष 2018 की यह भर्ती अटकी हुई है। परीक्षा तिथि दो बार जारी होकर निरस्त हो गई। अब लिखित के बजाय सीधी भर्ती के लिए एमएनआइटी के पास दो महीने से फाइल रखी है।

मेडिकल ऑफिसर (850 पद) : राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के जरिए यह भर्ती होनी है।

एएनएम (1155 पद) और हॉस्पिटल केयर टेकर (55 पद) : इनकी भर्ती प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई

संविदा कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (3500 पद) : इनकी भर्ती अधीनस्थ बोर्ड कराने का निर्णय लिया गया था। नवंबर में परीक्षा प्रस्तावित थी, लेकिन अब एजेंसी बदलने पर विचार चल रहा है

नर्सिंग – पैरामेडिकल पदों पर भर्ती अब लिखित परीक्षा से 3214 पदों पर भर्ती प्रस्तावित

प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग भविष्य में नर्स ग्रेड- 2, मेडिकल लैब टेक्नीशियन, असिस्टेंट रेडियोग्राफर, ईसीजी टेक्नीशियन, ऑप्थेल्मिक अस्सिटेंटअसिस्टेंट के पदों पर भर्ती लिखित परीक्षाके जरिये ही कराएगा। इस सम्बन्ध में विभाग ने सरकार को प्रस्ताव भेजा है। इससे फर्जी दस्तावेजों से शामिल होने वालों पर लगाम लगेगी।

Leave a Comment