Rajasthan Jan Aadhar Card Yojna 2023, How to Apply, Check Status- एक नंबर, एक कार्ड और एक पहचान

Jan Aadhar Card Yojana Rajasthan:- Hello Friends, The Govt of Rajasthan started Rajasthan Jan Aadhar Card Yojna 2023. A new card is about to be launched in state, this new card will replace old government’s flagship Bhamashah card. That is, If the government changes, Card is also changing. Actually, After the change in many small and big schemes of the previous govt, The present Congress government going to change flagship scheme of previous government, Bhamashah Card Scheme.

Rajasthan Jan Aadhar Card Yojna 2023 एक नंबर, एक कार्ड और एक पहचान

The government is going to issue Janadhar card in place of Bhamashah on the first anniversary of his current term. Under this, not only the appearance of card will change, but some important changes are going to be made in the form of the scheme. The BJP government implemented Bhamashah Card Yojana as its flagship scheme during its tenure. With a view to make the benefits of public welfare schemes accessible to common man easily, easily and transparently, “Rajasthan Jan Aadhar Card Yojana 2023” is to be implemented, under which benefits and services of all divisions will be ensured.

Rajasthan Jan Aadhar Card Yojna 2023

मुख्यमंत्री जन आधार योजना क्या है ?

जिस किसी भी प्रकार से भामाशाह कार्ड का लाभ लोगों को मिलना था लगभग, वैसे ही सभी प्रकार की सरकारी सुविधाएं इस कार्ड के अंतर्गत जोड़ी जाएगी। परंतु इसमें थोड़ा अग्रिम एवं उन्नत तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। जो भी व्यक्ति योजना के लिए अपात्र होगा, उसे योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा। भामाशाह कार्ड के अंतर्गत कुछ कमियां थी, उन सभी कमियों को इस कार्ड के अंतर्गत सही कर दिया गया है. राजस्थान में लगभग भामाशाह फ्लैगशिप कार्ड योजना के अंतर्गत 1.74 करोड़ लोगों को सरकार की तरफ से लगभग 56 योजनाओं के लाभ को एक कार्ड के जरिए वितरित की जाती थी। भामाशाह कार्ड की सभी सुविधाओं से लैस जनाधार योजना को दिसंबर माह में शुरू कर दिया जाएगा।

Mukhyamantri Rajshree Yojna Rajasthan, How to Apply राजश्री योजना राजस्थान

@janapp.rajasthan.gov.in मुख्यमंत्री जन आधार कार्ड योजना की विशेषताएं ?

जनाधार कार्ड से संबंधित कुछ प्रमुख विशेषताएं-

  • जन आधार कार्ड के डिजाइन एवं रंग रूप में बदलाव किए गए हैं, इसे एक नए रंग एवं डिजाइन में लोगों को वितरित किया जाएगा।
  • इसके पहले के कार्ड में जो भी रिकॉर्ड डाले गए थे वह बहुत सीमित थे, परंतु इस नए जनाधार कार्ड में और भी रिकॉर्ड को जोड़ा जाएगा।
  • इसके पहले के भामाशाह कार्ड में शिव का प्रयोग किया गया था, परंतु इस आधुनिक तकनीक से लैस जन आधार कार्ड में क्यूआर कोड का इस्तेमाल किया गया है।
  • क्यूआर कोड को स्कैन करते ही कार्ड धारक का सारा बायोडाटा कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
  • पुराने कार्ड में सिर्फ एक नंबर दिया होता था, जिस पर कार्डधारक के परिवारों का रिकॉर्ड दर्ज रहता था, परंतु इस नए कार्ड के अंतर्गत शामिल परिवारों के परिजनों को अलग-अलग नंबर वितरित किए जाएंगे जो आधार कार्ड से लिंक होगा।
  • ऐसे में हर एक सदस्य का अपना एक अलग रिकॉर्ड उपस्थित रहेगा और अलग डाटा भी तैयार हो सकेगा।
  • इसके अतिरिक्त राजस्थान सरकार ने नए राशन कार्ड धारकों को इसी कार्ड को उसी जगह पर प्रयोग करने का विचार विमर्श कर रही है। नया राशन कार्ड बनवाने का झंझट भी खत्म हो सकेगा और सिर्फ एक ही कार्ड से सभी प्रकार के काम हो जाया करेंगे।

ई मित्रों से फ्री मिलेगा जन आधार कार्ड

Benefits and services available under the Mukhymantri Jan Aadhaar Card Scheme

Through this card, The benefit of all types of schemes and services being provided by the government to the card holders will be distributed through only one card, which are as follows:-

  1. नए राशन कार्ड के लिए आवेदन
  2. स्वास्थ्य सेवायें जैसे की पीएम जन आरोग्य “आयुष्मान भारत” योजना
  3. छात्रवृत्ति योजना
  4. देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना
  5. मेधावी छात्रा फ्री स्कूटी वितरण योजना
  6. बेरोजगारी भत्ता योजना
  7. मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना

जिला स्तर पर 

जिला कलक्टर जिला जन -आधार योजना अधिकारी
उप निदेशक (एसीपी), जिला सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार अतिरिक्त जिला जन-आधार योजना अधिकारी (तकनीकी)
उप / सहायक निदेशक, जिला आर्थिक एवं सांख्यिकी अतिरिक्त जिला जन-आधार योजना अधिकारी

ब्लॉक स्तर पर 

उपखण्ड अधिकारी उपखण्ड जन -आधार योजना अधिकारी
विकास अधिकारी/ ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी अतिरिक्त ब्लॉक जन-आधार योजना अधिकारी
प्रोग्रामर अतिरिक्त ब्लॉक  जन-आधार योजना अधिकारी (तकनीकी)

Rajasthan Jan Aadhaar Card Yojana Online Registration / Application

We have provide complete procedure to apply online for citizen enrollment in Rajasthan Jan Aadhaar Card Yojana:-

  • Firstly visit the official Rajasthan Jan Aadhar Yojana portal.
  • At the homepage, click at the “Jan Aadhaar Enrollment” link.
  • Then click at “Citizen Registration” link to open the Jan Aadhaar Card Registration Form as shown below.
  •  candidates can enter head of family name, aadhaar number, mobile number, gender and date of birth and click at “Submit” button to complete registration process.
  • Afterwards, candidates can click at Citizen Enrollment to open the enrollment form as shown below:-

Candidates can enter their registration number to complete the Jan Aadhaar Yojana online application process.

Check Rajasthan Jan Aadhar Card Frequently Asked Questions

जन आधार कार्ड योजना क्या है?

गहलोत सरकार द्वारा वर्ष 2020 में नई योजना शुरू की जा रही है, इसमें भामाशाह कार्ड की तरह एक कार्ड राजस्थान निवासी प्रत्येक परिवार को निःशुल्क उपलब्ध करवा जायेगा।

जन आधार कार्ड योजना का मुख्य उदेश्य क्या है?

इसका मुख्य उदेश्य”एक कार्ड, एक नंबर, एक पहचान” प्रदान करना प्रत्येक परिवार को।

क्या जन आधार कार्ड शुरू होने के बाद भामाशाह कार्ड बंद हो जायेगा?

हाँ, जन आधार कार्ड शुरू होने के बाद भामाशाह कार्ड कार्य करना बंद हो जायेगा।

जन आधार कार्ड कब से शुरू होगा?

01 अप्रैल 2020 से कार्य करना शुरू

जन आधार कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट कौनसी है?

http://janaadhaar.rajasthan.gov.in/content/raj/janaadhaar/en/home.html

जन आधार कार्ड परिवार में कसके नाम से बनेगा?

18 वर्ष या अधिक वर्ष की महिला के नाम से बनेगा (अगर परिवार में महिला सदस्य नहीं है, तो पुरुष के नाम से भी बन सकता है)।

जन आधार कार्ड में कार्ड पर कितने अंक होंगे?

जन आधार कार्ड 10 अंकीय होगा।

में मेरा जन आधार कार्ड कैसे बनवा सकता हूँ?

आप अपने नजदीकी ई-मित्र या फिर राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित जन आधार कार्ड की वेबसाइट से खुद भी बना सकते है (निर्धारित शुल्क देकर)।

क्या जन आधार कार्ड के लिए मोबाइल नंबर होना जरुरी है?

जी हाँ, मोबाइल नंबर पर आपके कार्ड की सूचना और ओटीपी नंबर आएंगे।

जन आधार कार्ड में कौन कौन सी योजना में कार्य करेगा?

राजस्थान सरकार द्वारा सभी सरकारी योजनाओं में जन आधार कार्ड काम करेगा।

आधार कार्ड और जन आधार कार्ड में क्या अंतर् है?

आधार कार्ड पुरे देश के लिए लागु है, जबकि जन आधार कार्ड केवल राजस्थान राज्य के निवासी परिवारों के लिए ही लागु होगा।

जन आधार कार्ड योजना कब शुरू हुई थी?

Dec 2019 में।

क्या जन आधार कार्ड को आईडी कार्ड के रूप में भी काम में ले सकते है?

जी हाँ, जरूर यह आपके परिवार की पहचान के रूप में कार्य करेगा।

अगर, परिवार में जन आधार कार्ड जिस मुखिया के नाम से बना था, वो अब इस दुनिया में नहीं है, तो फिर दूसरे सदस्य के नाम से भी बन सकता है ?

हाँ, बन सकता है, (अपने नजदीकी ई-मित्र पर जाकर आप, मुखिया का नाम बदलवा सकते है)।

जन -आधार कार्ड का वितरण कैसे होगा, परिवार को कार्ड कैसे मिलेगा?

परिवार को जन-आधार पहचान संख्या जारी होने के उपरांत मुद्रित कार्ड समन्धित नगर निकाय/ पंचायत समिति/ ई-मित्र को वितरण हेतु प्रेषित किये जायेंगे नामांकित परिवार जन-आधार ई-कार्ड, जन-आधार पोर्टल अथवा इस.इस.ओ. आई डी के माध्यम से भी निःशुल्क डाउनलोड कर सकता है।

राजस्थान जन-आधार योजना के तहत सम्मिलित किये जाने वाले पंजीयन कौन कौन से है?

जन-आधार पंजीयन,जन्म-मृत्यु पंजीयन, विवाह पंजीयन और आधार पंजीयन को सम्मिलित किया गया है।

Getting Jan Aadhar card number through SMS

There are various methods to get the Jan Aadhar card number. The first step is through SMS. Jan Aadhar card number can be obtained using Jan Aadhar enrolment ID or Aadhar card number or registered mobile number. You have to send an SMS on mobile number 7065051222 in the following formats-

  • JAN<space>JID<space><15 Character Jan Aadhaar enrolment id>
  • JAN<space>JID<space><12 digit UID Number>
  • JAN<space>JID<space><10 digit Mobile Number>

Select any one format to get the Jan Aadhar number.

Need for Rajasthan Jan Aadhar Card Yojana Portal 2023

The Rajasthan Jan Aadhar Yojana Card Yojna aims to provide Jan-Aadhaar number which would be single identifier of a family and also an individual. It is the sole vehicle on which delivery of all kinds of cash as well non-cash benefits and services are riding and reaching to door-step of residents through an intertwined network of e-Mitra kiosks.

Leave a Comment