Due to the Corona epidemic spreading all over the world, India has ready for Lockdown soon in all the states of the country. Due to Lockdown, some essential work and daily household materials are given by the government for delivery of milk, buttermilk, newspapers, vegetables, medicines, grains etc. In this case, Viewers will get complete details about Rajasthan Lockdown E-Pass कैसे बनाये.
Rajasthan Lockdown E-Pass कैसे बनाये?
If you want to make an e-pass in any state of the country, you can easily get an e-pass online. Today, due to the covid-19 epidemic, demonetization has been imposed all over India. In Lockdown, The government has issued a strong order, that no citizen will get out of his house without any reason. But those who have necessary work cannot go out of their house. Keeping this in mind, orders have been issued from the Government of Rajasthan to issue e-passes to all police stations of the state. People of any area can get E-Pass, but it also has some necessary conditions. Not everyone can make E-pass.
पूरे विश्व में तेजी से फैलती कोरोना महामारी के कारण से भारत में भी लोकडाउन के आसार दिख रहे है। लोकडाउन के कारण कुछ जरूरी कार्य और रोज घरेलू उपयोग में आने वाली सामग्री दूध, छाछ, अखबार, सब्जी, दवाइयां, अनाज आदि की डिलीवरी करने के लिए सरकार द्वारा इ-पास दिए जाते है। ऐसे में आप लोग इ-पास कैसे बना सकते है, इसकी पूरी जानकारी यहाँ आपको मिलेगी।
इ-पास क्या है? यह कैसे काम करता है-
सरकार आपातकाल स्थिति में आवश्यक दैनिक कार्य में काम आने वाली सामग्री के लिए कुछ इ-पास जारी किये जाते है। अगर आपके पास सरकार द्वारा जारी किया हुआ इ-पास है, तो आप लोकडाउन वाले स्थान में बहार निकल सकते है।
आपके द्वारा बनवाये गए इ-पास में कारण जरूर दिया हुआ होता है, कि आपको इ-पास किस कार्य के लिए दिया गया है। इ-पास को गैर कानूनी कार्य में उपयोग नहीं कर सकते है।
How to Apply for Online E-Pass Form लॉकडाउन में E-Pass कैसे बना सकते है ?
- First of all, Visit the Official Site of Rajasthan Police – https://www.police.rajasthan.gov.in/
- Then click on the https://epass.rajasthan.gov.in/.
- Then Login on your personal SSO ID.
- After login SSO ID, Answer the asked questions.
- Now submit the online form.
- If You have any question, then visit the Rajasthan Police Official site.
Check FAQ for Lockdown/ Emergency E-pass
लॉकडाउन में मेरा इ-पास कैसे बनवा सकता हूँ ?
अगर आप लोकडाउन में E-Pass बनवाना चाहते है, तो अपने मोबाइल के Google Play Store RajCop Citizen App को Download करें, आप Play Store पर सर्च करने पर ध्यान दें कि Rajcop Citizen App को डाउनलोड करें न कि RajCop | RAJCOP App सिर्फ पुलिस कर्मियों के लिए है। राजकॉप सिटीजन Rajcop Citizen App में SSO ID के द्वारा Login कर Rajcop Citizen App के फीचर Lockdown Pass पर क्लिक कर आवश्यक विवरण की पूर्ति कर पास के लिए आवेदन कर सकते है।
यदि मेरी SSOID नही है तो क्या मैं लॉकडाउन पास के लिए आवेदन नही कर सकता ?
यदि आपकी SSOID नही है तो आप sso.rajasthan.gov.in के द्वारा Registration पर क्लिक कर निम्नानुसार Gmail Account, Facebook Account, जन आधार, भामाशाह आईडी के द्वारा अपनी SSOID बना सकते है। बिना एसएसओ ID के एप को लॉगिन नहीं किया जा सकता है। इसलिए सबसे पहले एसएसओ पोर्टल पर जाकर अपनी एसएसओ आईडी क्रिएट करनी है एवं उसके बाद ही उस एसएसओ आईडी से राजकोप सिटीजन ऐप को लॉगइन किया जाना है।
मुझे मेरा पास कैसे प्राप्त होगा? क्या मुझे इसके लिए पुलिस थाना पर जाना पडेगा?
पास के लिए आपको थाने पर जाने की आवश्यकता नहीं है। आपका पास राजकाप सिटिजन ऐप में आपके द्वारा इंद्राज ई-मेल पते एवं एप पर प्रेषित किया जायेगा। पास के साथ वाहन परमिशन भी QR CODE के साथ आपको प्राप्त होगी। यदि आपका पास के लिए आवेदन अस्वीकृत किया जाता है जो आपको अस्वीकृत करने के कारण सहित ई-मेल आपके ई-मेल पर प्राप्त होगी।
मैं एक कम्पनी चलाता हूँ,मुझे मेरी कम्पनी के कर्मचारियों के लिए पास के लिए आवेदन करना है,क्या मैं आवेदन कर सकता हूँ?
जी हॉ,आप राजकाप सिटिजन ऐप के फीचर लॉकडाउनपास के Company/ Firm ऑप्शन के द्वारा फर्म के विवरण एवं जिन कर्मचारियों के पास के लिए आवेदन करना चाहते है, उनके विवरण का इंद्राज कर आवेदन कर सकते है या आप epass.rajasthan.gov.in पर लॉग इन कर पास के लिए आवेदन कर सकते है|
मेरा पास हेतु किया गया आवेदन अस्वीकृत हो गया है,क्या मैं पुनः आवेदन कर सकता हूँ?
जी हॉ, आप अस्वीकृत किए गये आवेदन के कारण में सुधार पर पुनः आवेदन कर सकते है।
मैने आफलाईन पास बनवाया था,जिसकी वैद्यता पूर्ण हो गई है,क्या मैं उसके आधार पर आनलाईन पास के लिए आवेदन कर सकता हूँ?
जी हॉ,आप राजकाप सिटिजन ऐप के फीचर लॉकडाउनपास के Apply for Existing Pass ऑप्शन के द्वारा Offline system का चयन कर आवेदन कर सकते है,आपको विवरण इंद्राज में पूर्व का आफलाईन पास अटैच करना होगा।
क्या आवेदक की फोटो ,पहचान पत्र एवं अन्य दस्तावेज अपलोड करने आवश्यक है?
जी हॉ,लॉकडाउनपास के एंट्री फॉर्म में फोटो,पहचान पत्र एवं अन्य दस्तावेज अपलोड करने चाहिए, ताकि पास जारी के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज फॉर्म के साथ जारीकर्ता को मिल सके।
क्या महानिदेशक, पुलिस मोहदय द्वारा डिजिटल पास जारी करने के एवं पास को जांचने के संबंध में कोई आर्डर जारी हुआ है क्या?
लॉकडाउन के दौरान आमजन को राजकॉप सिटीजन मोबाइल एप्प(RajCop Citizen App) एवं वेब (epass.rajasthan.gov.in) के माध्यम से डिजिटल पास जारी करने के एवं राजकॉप एप से पास को जांचने के संबंध में महानिदेशक, पुलिस मोहदय द्वारा दिशा निर्देश जरी किये गए है।
हेलो फ्रेंड्स, यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी सूचना अच्छी लगी हो तो आप अपने मित्रों के साथ शेयर करें। धन्यवाद