RSMSSB APRO Recruitment 2021- सहायक जनसम्पर्क अधिकारी के 76 पदों पर होगी भर्ती Revised Advertisement

APRO Recruitment 2021- सहायक जनसम्पर्क अधिकारी के 76 पदों पर नोटिफिकेशन जारी: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा APRO Recruitment 2021, RSMSSB APRO Bharti 2021 Notification, Rajasthan APRO Vacancy 2021 Online Form जारी कर दिए गए है। इस भर्ती के तहत नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए 76 पद सुरक्षित रखे गए है। जबकि अनुसूचित क्षेत्र के लिए कोई भी पद अलग से जारी नहीं किया गया है। अब सभी योग्य अभ्यर्थी अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। राजस्थान सहायक जनसम्पर्क अधिकारी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 दिसंबर से 31 दिसंबर तक लिए जायेंगे। सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि (RSMSSB APRO Recruitment 2021) आरएसएमएसएसबी एपीआरओ ऑनलाइन फॉर्म 2021 भरने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर देखें।

RSMSSB APRO Recruitment 2021

RSMSSB APRO Recruitment 2021

The Rajasthan Staff Selection Board has published the RSMSSB APRO Recruitment 2021 Notification for 76 Vacancy online. Rajasthan APRO Online Form 2021 start from 2nd Dec to 31st Dec. Applicants who are interested in जनसंपर्क अधिकारी भर्ती 2021 they first check complete Eligibility Criteria before apply for Application Form. Previously the APRO Bharti conduct in 2012, So candidates are waiting for आरएसएमएसएसबी एपीआरओ Bharti 2021-22. The Department has published Rajasthan APRO Vacancy 2021 complete Notification on 24th Nov. Aspirants will be selected by Written Exam and Interview. After that RSMSSB APRO Vacancy 2021 Merit List will be prepared. Participants can get details about Rajasthan APRO Recruitment 2021-22 Notification in this post.

Latest Update 24th Jan:-एपीआरओ भर्ती; ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी से होंगे
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एपीआरओ भर्ती की सोमवार को संशोधित विज्ञप्ति जारी की। अभ्यर्थी 31 जनवरी से 14 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा 24 अप्रैल को होगी। संशोधित विज्ञप्ति में गलती सुधारी गई है। 76 में से 7 पद टीएसपी एरिया और 69 पद नॉन टीएसपी एरिया के है। पूर्व में जारी विज्ञप्ति में सभी 76 पद नॉन टीएसपी एरिया के थे।

The RSSB has been released APRO Bharti 2021 Revised Advertisement. Candidates can check Revised Advertisement through below given links-

Check RSMSSB APRO Revised Advertisement Notification PDF

राजस्थान एपीआरओ परीक्षा के लिए सिलेबस हुआ जारी

राजस्थान सिलेक्शन बोर्ड ने एपीआरओ भर्ती परीक्षा के लिए सिलेबस जारी कर दिया है। कुल 72 पदों के लिए होने वाली इस भर्ती परीक्षा में 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्नों के लिए समान अंक होंगे। साथ ही 3 गलत उत्तर के लिए, एक सही जवाब में मिले प्राप्तांक के बराबर अंक काटे जायेंगे। परीक्षा एक ही पाली में 2 घंटे के लिए आयोजित होगी। सिलेबस में कुल 5 अध्याय शामिल है। संविधान, न्यूज़ राइटिंग, हिंदी से अंग्रेजी व अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद, राजस्थान में मीडिया का विकास जैसे विषयों को सिलेबस में शामिल किया गया है। परीक्षा की तिथि की घोषणा अभी बोर्ड के द्वारा नहीं की गई है।

APRO 2021 : Syllabus for Assistant Public Relation Officer Official

@rsmssb.rajasthan.gov जनसंपर्क अधिकारी भर्ती भर्ती 2021 सम्पूर्ण जानकारी

Department NameRajasthan Staff Selection Board (RSSB)
DesignationAPRO
Total Posts76
APRO Online Form Start Date2nd Dec 2021
Closing Date of Application Form31st Dec 2021
CategoryRecruitment
Exam Date13th Feb 2022
Job LocationRajasthan
Official Sitehttps://rsmssb.rajasthan.gov.in/

राजस्थान एपीआरओ भर्ती 2021 पात्रता चेक (Eligibility Criteria)

जो भी अभ्यर्थी राजस्थान जनसंपर्क अधिकारी भर्ती 2021 का ऑनलाइन फॉर्म भरने जा रहे है उन्हें सूचित किया जाता है कि वे RSMSSB APRO Application Form 2021 भरने से पहले निचे दी गयी आवश्यक जानकारी चेक कर ले। Rajasthan APRO 2021 Eligibility Criteria चेक करने के बाद ही अपना फॉर्म अप्लाई करें –

राजस्थान मोटर वाहन एसआई 197 भर्ती 2021 ऑनलाइन फॉर्म

RSMSSB APRO Vacancy 2021 Application Fee

  • सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों हेतु – 450 रुपए
  • राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदकों हेतु – 350 रुपए
  • समस्त विशेष योग्यजन एवं राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदकों हेतु – 250 रुपए
  • सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है, के लिए अनुसूचित जाति / जनजाति के समान ही परीक्षा शुल्क 250 रुपए ही देना होगा।

APRO Recruitment 2021 Age Limit

राजस्थान सहायक जनसंपर्क अधिकारी भर्ती 2021 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है। अभ्यर्थी की आयु की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को राजस्थान सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। इस भर्ती का आयोजन 2012 के बाद नहीं होने के कारण आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गयी है।

Educational Qualification for RSMSSB APRO Vacancy 2021

  1. आवेदक भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समतुल्य और साथ में किसी प्रतिष्ठित समाचार पत्र कार्यालय में या राज्य सरकार या भारत सरकार के जनसंपर्क विभाग में पत्रकारिता का 3 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है।
    या
    2. पत्रकारिता में डिग्री/ डिप्लोमा सहित स्नातक। हिंदी या अंग्रेजी में स्नातकोत्तर डिग्री धारकों को अधिमान दिया जायेगा।
    देवनागरी लिपि में हिंदी लिखने का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान आवश्यक है।

How to Apply RSMSSB APRO Recruitment 2021 Online Form

  1. आवेदक जिस श्रेणी के तहत आवेदन करने का पात्र है, उस श्रेणी में ही आवेदन प्रस्तुत करें।
  2. आवेदकों को हिदायत दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व बोर्ड के विज्ञापन एवं ऑनलाइन आवेदन भरकर निर्देशों के
  3. साथ-2 सम्बंधित सेवा नियमों का अध्ययन कर लें।
  4. अभ्यर्थी सबसे पहले अपनी SSO ID ओपन करें।
  5. उसके बाद RSMSSB APRO ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई पर क्लिक करें।
  6. अब आवेदक अपनी व्यक्तिगत जानकारी फॉर्म में भरकर अगले पेज में जाने के लिए क्लिक करें।
  7. इस नए पेज में आवेदक अपनी शैक्षिक योग्यता तथा फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  8. फॉर्म भरने के बाद आवेदक ऑनलाइन फॉर्म फी सबमिट करें।
  9. फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद इसका हार्ड कॉपी प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Apply Online Form2nd Dec 2021- Available Soon
Check Official NotificationClick here
Official SiteClick Here

Frequently Asked Questions- APRO Recruitment 2021

APRO Recruitment 2021 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होंगे ?

एपीआरओ भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 दिसंबर से 31 दिसंबर तक भरे जा सकते है।

राजस्थान जनसंपर्क अधिकारी वेकन्सी 2021 के लिए आवेदन कैसे करें ?

एपीआरओ भर्ती 2021 के लिए आवेदन अभ्यर्थी अपनी SSO ID पर लॉगिन कर वहां से आवेदन कर सकते है।

एपीआरओ भर्ती ऑनलाइन आवेदन के लिए आगे लिमिट क्या है?

इस भर्ती के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एयर अधिकतम उम्र 40 वर्ष रखी गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जाएगी।

Note:- यदि किसी अभ्यर्थी को राजस्थान एपीआरओ भर्ती 2021 ऑनलाइन फॉर्म भरने या नोटिफिकेशन से सम्बंधित कोई परेशानी हो तो वे निचे दिए गए कमेंट के माध्यम से अपने विचार हमसे साझा कर सकते है।

Leave a Comment